रीवा: बाइकर्स गैंग ने आभूषण की दुकान में की डकैती, 50 ग्राम सोने के जेवर लूटकर फरार

रीवा: जिले के मनगवा थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज पुलिस चौकी अंतर्गत एक आभूषण की दुकान में बाइकर्स गैंग ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे दी. करीब 50 ग्राम सोने के आभूषण लूटने के बाद पल्सर सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.

 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनगवा थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइकर्स ने एक आभूषण की दुकान से करीब 50 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए.

दो की संख्या में रहे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि बदमाशों ने बिन्नू सोनी की दुकान को निशाना बनाया जो रघुनाथगंज कस्बे में शिवांगी ज्वेलर्स के नाम से संचालित है. यहां बदमाश दो की संख्या में आभूषण की दुकान में पहुंचे.

 

आरोपियों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था। वह दुकान के अंदर आया और चेन और अंगूठी देखने को कहा. उनका दूसरा साथी दुकान के बाहर खड़ा था. उन्होंने दुकान मालिक और उसके भाई को अपनी बातों में उलझा लिया और बड़ी ही चालाकी से करीब 50 ग्राम वजनी जेवरात जिसमें एक अंगूठी और एक चेन शामिल थी लूटकर फरार हो गए. जब ​​तक दुकानदार को इसकी जानकारी हुई तब तक आरोपी उसकी नजरों से ओझल हो चुके थे.

 

हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गए हैं. एक आरोपी हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरे का चेहरा पूरी तरह खुला हुआ था. लाल पल्सर बाइक पर बड़े अक्षरों में बीआर नंबर और पांच-पांच छोटे नंबर लिखे हुए थे. पीड़ित ने बताया कि उसने सबसे पहले इस घटना की सूचना रघुनाथगंज पुलिस चौकी में दी.

लेकिन वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई और उसे मनगवां थाने जाने की सलाह दी गई जिसके बाद पीड़ित मनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराने गया. फिलहाल मनगवां थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कई लूट की घटनाओं के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं. पुलिस छोटी-मोटी कार्रवाई कर वाहवाही बटोरने में व्यस्त है जबकि आम लोग आए दिन हो रही घटनाओं से दहशत में हैं.

Advertisements
Advertisement