रीवा: केवटी जलप्रपात में डूबे एयरफोर्स जवान का शव बरामद, प्रशासन पर फिर उठे सवाल

रीवा: जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केवटी जलप्रपात में रविवार को डूबे एयरफोर्स जवान का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि डूबा जवान प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में तैनात था और रविवार को अपने साथियों के साथ केवटी जलप्रपात घूमने आया था। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के कुल 5 जवान रविवार को दोपहर करीब 4 बजे केवटी पहुंचे थे। सभी नहाने के लिए जलप्रपात के नीचे बने गहरे कुंड में उतरे, लेकिन इसी दौरान एक जवान का पैर फिसला और वह तेज बहाव के साथ गहरे पानी में समा गया।

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, SDRF और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह रंग लाया और जवान का शव पानी से बाहर निकाला गया। खास बात यह है कि केवटी जलप्रपात में हर साल इस तरह के हादसे सामने आते हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाया है। न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही प्रशिक्षित गोताखोरों की स्थायी तैनाती है।

स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों का कहना है कि प्रशासन को अब सजग होने की जरूरत है। केवटी जैसे खतरनाक स्थल को ‘रेड जोन’ घोषित कर वहां सुरक्षा के स्थायी इंतज़ाम किए जाएं।

Advertisements
Advertisement