रीवा: 2 दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका!

मध्य प्रदेश: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लापता 20 वर्षीय युवक का शव शनिवार को एक नहर में तैरता हुआ मिला. युवक की पहचान सतेंद्र कोल के रूप में हुई है, जो पड़रा गाँव का निवासी था। इस घटना के बाद से गाँव में हड़कंप मचा हुआ है और परिवार ने हत्या की आशंका जताई है.

परिजनों के मुताबिक, सतेंद्र बुधवार को रोज़ की तरह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब परिवार ने उसकी खोजबीन की तो कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस और परिवार मिलकर पिछले 48 घंटों से उसकी तलाश कर रहे थे.

शनिवार की सुबह, हजरिया बांध की नहर से गुजर रहे एक ग्रामीण ने पानी में एक शव को तैरता हुआ देखा. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस टीम पहुँची. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान सतेंद्र के रूप में हुई.

पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से देख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। परिवार का कहना है कि सतेंद्र का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए उन्हें शक है कि यह एक सोची-समझी हत्या हो सकती है.

इस घटना ने एक बार फिर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement