Left Banner
Right Banner

रीवा: आधी रात घर में घुसे दबंग, परिवार पर जानलेवा हमला, चार घायल

रीवा : जिले में पुराने जमीनी विवाद के चलते कल देर रात एक ही परिवार के चार लोगों पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया गया.  इस दौरान एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि एक ही गांव के आधा दर्जन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुहरा की है. घटना की जानकारी देते हुए घायल प्रमोद सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे गांव के ही दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की.

इस दौरान प्रमोद सिंह के साथ उनकी पत्नी ममता सिंह, भतीजा आशीष सिंह और अजीत सिंह घायल हो गए. जिनमें से तीन लोगों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि ममता सिंह प्राथमिक इलाज के बाद थाने पहुंच गई हैं.

प्रमोद सिंह ने बताया कि गांव के ही एक परिवार से उनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। कल रात करीब 1 बजे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घर में घुस आए और लाठी-डंडों से मारपीट की.

Advertisements
Advertisement