Left Banner
Right Banner

रीवा: गोवंश का कटा सिर मिलने से बवाल, सड़क पर चक्काजाम कर लोगों ने जताया विरोध

रीवा: शनिवार को बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बाग मोहल्ले में शनिवार को एक गाय का कटा हुआ सिर मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

इस खबर से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर गोवंश का सिर रखकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद  के नेताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वीएचपी के नेता बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा, “हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. प्रशासन इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकता। अगर पुलिस ने जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया, तो हमारा प्रदर्शन और उग्र होगा.”
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात मोहल्ले में कुछ संदिग्ध लोग घूमते हुए देखे गए थे, जिसके बाद उन्हें शक है कि इन्हीं अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घृणित कृत्य के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोग न्याय की मांग करने लगे.

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सीएसपी रीवा राजीव पाठक ने भी स्थिति का जायजा लिया और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.”

इस घटना ने रीवा के लक्ष्मण बाग मोहल्ले में सुरक्षा और धार्मिक सद्भाव को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि वह कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है.

Advertisements
Advertisement