रीवा: ईको पार्क में कांग्रेस पार्षद अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं तीन आपराधिक मामले

रीवा: शहर के ईको पार्क में सोमवार को मानपुर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद राहुल द्विवेदी को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा.

कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक के पास अवैध हथियार है. इसके बाद पुलिस टीम ने ईको पार्क में घेराबंदी कर राहुल द्विवेदी को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 40,000 बताई गई है.
पुलिस के मुताबिक, राहुल द्विवेदी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उमरिया जिले में उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. बहरहाल पकड़े गए आरोपी से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है, पुरानी हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

Advertisements
Advertisement