रीवा: झिरिया स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक पीजी छात्रावास क्रमांक-02 में सोमवार रात लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया. छात्रावास में परोसे गए रात्रि भोजन में खनखजूर (कीड़ा) पाए जाने से अफरा-तफरी मच गई.जानकारी के अनुसार, छात्रावास में कुल 30 छात्रों के लिए भोजन तैयार किया गया था, जिनमें से लगभग 20 छात्रों ने सब्जी खा ली. खाना खाने के कुछ समय बाद तीन छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें गले में खराश और उल्टी जैसी शिकायतें हुईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया.
छात्रों का कहना है कि हॉस्टल की मेस में लंबे समय से सफाई की भारी कमी है. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया. गंभीर बात तो यह रही कि जब छात्रों ने घटना की जानकारी हॉस्टल अधीक्षक को देने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया. काफी देर बाद दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे, औपचारिकता के तौर पर पंचनामा तैयार किया और कार्रवाई का आश्वासन देकर चले गए.
छात्रों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.