रीवा: एमपी के रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल से सोमवार को बेहद शर्मनाक खबर सामने आई. अस्पताल परिसर में दो कुत्ते एक नवजात बच्ची के शव को खाते हुए नजर आए. यह नजारा देख अस्पताल में हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कुत्तों को भगाया और मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी. अस्पताल प्रबंधन ने नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रूम में सुरक्षित रखवा दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी थी.
रविवार को जन्मी थी बच्ची
जांच के दौरान अस्पताल प्रशासन को पता चला कि रविवार को गायनीकोलॉजी वार्ड में एक बच्ची का जन्म हुआ था. डॉक्टरों की जांच में पता चला कि नवजात को दिल की गंभीर बीमारी थी. इलाज के तमाम प्रयासों के बावजूद जन्म के एक घंटे बाद ही बच्ची की मौत हो गई.
परिजनों ने शव को दफनाया, कुत्तों ने बाहर निकाला
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल को सूचना दिए बिना शव को परिसर के अंदर ही जमीन में दफना दिया. जिसे अगले दिन कुत्तों ने शव को जमीन से खोदकर बाहर निकाला और उसे खा लिया. संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि परिवार ने स्वीकार किया है कि शव उनकी बेटी का ही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई है.