रीवा: निर्माणाधीन सड़क पर हाइवा पलटने से चालक की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

रीवा : एमपी के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक हाइवा चालक की जान चली गई. यह हादसा बाईपास बेला सिलपरा रिंग रोड पर निर्माणाधीन सड़क पर हुआ. हादसे के बाद परिजनों ने नाराज होकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग किये है.

Advertisement

बालू लोड ट्रक हादसे का शिकार

मिली जानकारी के  अनुसार, उदित इंफ्रा कंपनी के ट्रक चालक ने निर्माणाधीन सड़क से बालू लोड कर हाइवा को आगे बढ़ाया. सड़क की खराब हालत के चलते बालू से लोड वाहन पर गिर कर पलट गया. हाइवा पलटने के कारण चालक बालू में दब गया और उसकी मौत हो गई.

 

परिजनों का आरोप: कंपनी की लापरवाही

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उदित इंफ्रा कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.उनका कहना है कि ट्रक को जबरन खराब सड़क पर भेजा गया था, जबकि सड़क की स्थिति बेहद खराब थी. परिजनों ने यह भी दावा किया कि कंपनी ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने व्हाइट टाइगर सफारी रोड को जाम कर दिया. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की.

 

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों और पुलिस के बीच बहस हो गई. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की.

मुआवजे की मांग और न्याय की गुहार

मृतक के परिजनों ने कंपनी से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Advertisements