रीवा: किराना दुकान की आड़ में नशे का धंधा, पुलिस ने 191 टेबलेट्स बरामद कीं…आरोपी फरार

रीवा: जिले में बैकुंठपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक किराना दुकान का भंडाफोड़ किया है, जहाँ अवैध रूप से नशे का कारोबार चलाया जा रहा था. इस कार्रवाई के दौरान दुकान से भारी मात्रा में नशे की टेबलेट्स बरामद की गई हैं.

Advertisement

पुलिस की छापेमारी के दौरान, दुकान का संचालक दिलीप गुप्ता मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने दिलीप गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) सहित औषधि निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है.

थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी दी कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वार्ड क्रमांक-15 में दिलीप गुप्ता नामक व्यक्ति अपनी किराना दुकान की आड़ में नशे का अवैध कारोबार कर रहा है. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को दुकान से लगभग 191 नशे की गोलियां मिलीं.

Advertisements