Left Banner
Right Banner

रीवा: आदमखोर तेंदुए का खौफ, मच्छरदानी लेकर पकड़ने पहुंचे पूर्व विधायक, बोले- लोग डरकर जी रहे हैं

रीवा जिले और यूपी के बॉर्डर पर आदमखोर तेंदुए का खौफ बना हुआ है. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने 48 घंटे में 5 लोगों पर हमला किया है, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में एमपी के 4 और यूपी का 1 शख्स शामिल है. तेंदुआ गांव की झाड़ियों में छिपा हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

बता दें, 27 दिसंबर को जनेह थाना क्षेत्र के एक खेत में तेंदुए ने एक किशोर पर हमला किया. वहां मौजूद लोगों ने मुश्किल से किशोर को बचाया. इसके बाद तेंदुए ने एक-एक कर पांच लोगों को घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस और वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया.

आदमखोर तेंदुए का खौफ

इसी बीच बीजेपी के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे निहत्थे लोगों और मच्छरदानी लेकर तेंदुए को पकड़ने डेंजर जोन में पहुंचे. वीडियो में वे इस खतरनाक तेंदुए को पकड़ने के लिए ऐसे घूमते दिखे, जैसे कोई मामूली जानवर हो. तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली गई. जिसमें शनिवार को तेंदुआ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ.

एमपी के 4 और यूपी का 1 शख्स पर हमला

श्यामलाल का कहना है कि गांव के लोग उनके साथ हमेशा खड़े रहे हैं. गांव के लोग तेंदुए के डर से घरों में कैद हैं और खेत जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन पूर्व विधायक का यह कदम चर्चा का विषय बन गया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisements
Advertisement