Vayam Bharat

रीवा: जवा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

रीवा : जिले में नए साल की खुशियां मातम में तब्दील रीवा जिले में बीती देर रात सड़क हादसे का शिकार तीन युवक हो गए हैं जिनमें से दो की  मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement

रीवा जिले में नए वर्ष में बहन के घर से कन छेदन के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे दो चचेरे भाई व एक दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं आपको बता दे की तीनों युवक बहन के यहां जवा गाव में  कंछेदन के कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे.

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि  करीब 12:00 बजे  वापस  लौट रहे थे तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं यह सड़क हदसा रीवा जिले के जवा चौक में बीती बुधवार की देर रात हुआ है. जहा  एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई थी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया था मगर दूसरे युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है वही तीसरे युवक का उपचार अभी चल रहा है.

जवा पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है इस सड़क हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अनूप कोल जो अपनी बहन के यहां कनछेदने के कार्यक्रम में शामिल होने ऋषि कोल व एक अन्य युवक गए हुए थे जहां से देर रात करीब 12:00 बजे तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर वापस जवा की और लौट रहे थे तभी रीवा के जवा चौराहे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं.

यह सड़क हादसा कैसे हुआ अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है बताया गया कि सड़क हादसे में अनूप की घटना स्थल पर मौत हो गई है जबकि ऋषि की उपचार के दौरान रीवा के संजय गांधी स्थल में मौत हुई है वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

जिसका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है यह सड़क हादसा कैसे हुआ इसका भी पता पुलिस के द्वारा लगाया जा रहा है.

Advertisements