मध्यप्रदेश : रीवा में बहन को छेड़ा तो भाई ने प्राइवेट पार्ट काट कर कर दी हत्या 8 माह बाद खुला राज पहले पिलाई शराब फिर सुलाई मौत की नींद
रीवा जिले के चोरहता थाना क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां भाई ने बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले अपने ही हेल्पर आरोपी को खौफनाक सजा दी है आपको बता दे की बहन के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाले युवक का भाई ने प्राइवेट पार्ट ही काट दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद चाकू से गला रेट कर उसकी हत्या कर दी थी.बीते 21 अप्रैल को खैरा बस्ती के निवासी हीरालाल कोल का शव सांची पार्लर के पास चोराहता में सड़क के किनारे मिला था. चोरहटा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारे ने बरी बेरहमी से हीरालाल कोल की हत्या की गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि हीरालाल कोल का न केवल गला काटा गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया गया था वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद 8 माह पहले अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध 302 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी जिसके 7 महीने बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी.
और 19 वर्षीय आरोपी कृष्ण उर्फ छोटू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ शुरू की तो राज निकलकर सामने आया आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मृतक हीरालाल उसके साथ प्लंबर का कार्य करता था एक दिन उसकी बहन उससे मिलने आई तो हीरालाल कोल ने उससे छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे दिया इसके बाद उसने आवेश में आकर बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए हीरालाल कोल की हत्या कर दी थी.