रीवा: CMHO कार्यालय में दिन दहाड़े लेखपाल ने दफ्तर को बनाया बेडरूम, फोटो वायरल

रीवा: सरकारी दफ्तरों में काम के प्रति लापरवाही की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन रीवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक जिला लेखपाल (अकाउंटेंट) को अपने काम की जगह दिन में सोते हुए पाया गया, जिसने पूरे दफ्तर को एक बेडरूम में बदल दिया.

जब दफ्तर के अन्य कर्मचारियों ने उसे काम छोड़कर सोते हुए देखा और उसे जगाने की कोशिश की, तो लेखपाल का जवाब और भी चौंकाने वाला था. उसने कहा- मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. सभी बड़े अधिकारी मुझे अच्छी तरह से जानते हैं. यह बयान दिखाता है कि सरकारी बाबुओं में किस कदर लापरवाही और मनमानी बढ़ चुकी है.

यह घटना सरकारी तंत्र में व्याप्त अनुशासनहीनता और अधिकारियों की मिलीभगत पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सवाल यह है कि क्या इस तरह की हरकत पर संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई करेंगे या फिर मामले को दबा दिया जाएगा? क्या जनता के पैसों से चलने वाले इन दफ्तरों में कर्मचारी अपनी मनमर्जी से काम करते रहेंगे.

फिलहाल, इस घटना के बाद कार्यालय का माहौल गर्म है और कर्मचारी भी दबाव में हैं. अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस मामले में कोई सख्त कदम उठाता है या फिर यह लेखपाल अपनी ‘लंबी पहुंच’ के दम पर बच निकलता है. यह घटना सिर्फ एक लेखपाल की नहीं, बल्कि उस पूरी व्यवस्था की पोल खोलती है, जहां जनता के काम को ताक पर रखकर बाबूशाही हावी है.

Advertisements
Advertisement