रीवा: जलप्रपात में नहाने गईं मां-बेटी की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

रीवा के सिरमौर थाना क्षेत्र में तीज के पावन पर्व पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. क्योटी जलप्रपात में नहाने गईं माँ और बेटी की झरने के तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गई. इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को तीज का त्यौहार मनाने के लिए एक महिला अपनी बेटी के साथ क्योटी वॉटरफॉल में नहाने गई थी. जलप्रपात में पानी का बहाव बहुत तेज था, जिसके कारण दोनों अनियंत्रित होकर बह गईं. वहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी के बहाव के आगे उनकी एक न चली. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गए. शाम ढलने तक दोनों की तलाश जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा.

बुधवार सुबह, एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने फिर से खोजबीन शुरू की. कई घंटों की कड़ी मेहनत और आधुनिक उपकरणों की मदद से, टीम को माँ और बेटी के शव जलप्रपात की गहराई में मिले. शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. त्योहार के दिन हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

Advertisements
Advertisement