Vayam Bharat

Rewa news: रीवा में ये कैसा प्यार पति ने लूटा दी दौलत और पत्नी को पिटवाया

Rewa news: एमपी मऊगंज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने अपने ही पत्नी की पिटाई करवा दी है पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की मेरा पति एक महिला के चक्कर मे मेरे साथ आये दिन मारपीट करवाता है मारपीट की इस घटना में  पत्नी का हाथ टूट गया. दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के मऊगंज जिले के साहपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Advertisement

 

जहां उसी गांव के लल्लू यादव पर तिरछी साकेत ने हमला करने का आरोप लगाया है . दरअसल ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर हमला करा दिया और पत्नी बुरी तरह घायल हो गई जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 घायल पत्नी तिरछी साकेत ने बताया कि उसका पति लल्लू यादव की पत्नी के प्रेम जाल में फंस गया है जिसकी वजह से वो अपनी जमा पूंजी गवा बैठा है. अब जब तिरछी अपनी जमा संपत्ति देने से मना करती है तो उस पर जानलेवा हमला करवाया जाता है.

 

इसी बात से नाराज लल्लू यादव ने तिरछी साकेत पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. एक बार तो उसने टांगी से भी हमला करने की कोशिश की थी पीड़िता के द्वारा बताया गया कि मामले में पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है इसके चलते वह परेशान है और लगातार उसे परेशान किया जाता उसके साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

Advertisements