लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को रीवा पुलिस ने पकड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला?

रीवा : जिले मे 16000 रूपए के इनामी फरार आरोपि ऋषि वर्मा पिता छोटे लाल वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 चाक़घाट थाना चाकघाट जिला रीवा मध्यप्रदेश क़ काफ़ी दिनों से फरार चल था जिसकी तलाश काफ़ी दिनों से पुलिस कर रही थी बड़ी मशक्कत के बाद आज दिनांक 12/08/2025 को मुखवारी द्वारा सूचना मिलने पर चाकघाट पुलिस ने फरार आरोपी क चाक़घाट माल्हाटी टोला मे धर दबोचा.

 

 

पुलिस अभी रक्षा में लेकर पूछताछ पर दो चोरी के मोबाइल एवम कुछ नगदी बरामत कर जप्त किया गया वही गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया वही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया वहीं आरोपी ऋषि वर्मा के आपराधिक मामले में कई अन्य थनों में भी पंजीबद्ध है.

 

 

सराहनी भूमिका. थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा चाकघाट सउनि. बृजभान सिंह सउनि श्रीकुमार तिवारी प्र. आर. मकरध्वज तिवारी प्र आर. पुष्पेंद्र दुबे प्र आर. रामकृष्ण तिवारी आर. अमित सिँह आर सुधीर रंजन पांडे आर. बृजेंद्र जायसवाल. आर सुरेंद्र मिश्रा के महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Advertisements