Left Banner
Right Banner

रीवा पुलिस का बड़ा खुलासा: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 40 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद 

रीवा : शहर में लगातार हो रही लूट और झपटमारी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए अमहिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान और भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की है.दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

 

28 सितंबर की रात पुष्पा सोनी नामक महिला ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनका पर्स और मोबाइल छीन लिया.शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस कंट्रोल रूम से वायरलेस पर सूचना मिली कि ज्ञानस्थली स्कूल और फूलमती माता मंदिर के पास भी झपटमारी की वारदात हुई है.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ अर्जुन नगर रोड पर आश्रम के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली.

तलाशी के दौरान बाइक में छिपाकर रखी गई एक बोरी में 40 बोतल नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप मिली, जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपये है.सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की.पुलिस ने उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए, जिनकी कीमत 50,000 रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश शुक्ला (19) और समीर खान (20) के रूप में हुई है, जो दोनों ही रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधिकारीआरती सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल, सउनि संतोष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामसखा वर्मा और आरक्षक विवेक सिंह, शिवाकांत शर्मा और विकास तिवारी की अहम भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement