रीवा: जिले में रेत और गिट्टी के व्यापारियों से लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश लल्ली को बैकुंठपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शुभम सिंह उर्फ लल्ली (19) है, जो पलहान थाना बैकुंठपुर का रहने वाला है. आरोपी शुभम सिंह उर्फ लल्ली कम कीमत पर रेत और गिट्टी सप्लाई करने का झांसा देकर व्यापारियों से पैसे वसूलता था और फिर फरार हो जाता था.
पुलिस जांच में पता चला है कि उसने कई लोगों से ठगी की, जिसमें 6 जनवरी को आनंद गौतम से ₹26,000, 13 मार्च को रामानंद पटेल से ₹00 और 31 मार्च को शेष सिंह बघेल से ₹46,000 शामिल हैं.
आरोपी पर बैकुंठपुर थाने में IPC धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, सिमरिया सहित रीवा जिले के कई अन्य थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि शुभम ने कटनी, लालगांव, चचाई, गंगेव, उसापुर, रायपुर, कछुलियान और मऊगंज जैसे कई क्षेत्रों में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में, एसडीओपी सिरमौर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी जेपी पटेल के साथ उपनिरीक्षक ओम प्रकाश रावत, वीरेंद्र तिवारी और आरक्षक राजेश प्रजापति की अहम भूमिका रही. पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में ठगी की वारदातों पर रोक लगेगी.