रीवा: पैसे की डील करते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, एसपी ने तुरंत किया सस्पेंड

रीवा :  पैसों के लेनदेन की चर्चा का वीडियो वायरल, मुंशी निलंबित, रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि प्रधान आरक्षक सुखलाल चौधरी वर्तमान में मनगवा थाने में पदस्थ है.

Advertisement

जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पैसों के लेनदेन की चर्चा हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद प्रधान आरक्षक सुखलाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है.

बताया गया कि सुखलाल पहले भी इसी तरह का व्यवहार करते पाया गया था, जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी एक साल की वेतन वृद्धि रोक दी गई थी.

इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जिसके बाद एक बार फिर उसका वीडियो वायरल हुआ है और उसे निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति को दी गई है.

Advertisements