रीवा पुलिस का ‘ऑल आउट ऑपरेशन’, बैंक अपराधियों की अब खैर नहीं

रीवा: रीवा के नबागत पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर, थाना प्रभारी अमहिया उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने मोर्चा संभाल लिया है. थाना अमहिया इलाके में आने वाले सभी बैंकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यह कोई साधारण दौरा नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए खुली चेतावनी है.

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने एक-एक बैंक का दौरा कर वहां के प्रबंधकों से सीधे बात की और सुरक्षा की नब्ज़ टटोली. उन्होंने साफ शब्दों में हिदायत दी है कि हर बैंक का सीसीटीवी सिस्टम 24 घंटे चालू और दुरुस्त रहना चाहिए, ताकि कोई भी संदिग्ध बच न पाए.

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा- अगर कोई भी संदिग्ध या शातिर अपराधी दिखाई देता है, तो उसकी सूचना तत्काल थाने में दें. पुलिस तुरंत वहां पहुंचेगी. इसके साथ ही, बैंक में आने वाले हर शख्स को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वो बैंक के नियमों का कड़ाई से पालन करें. यह पुलिस की तरफ से अपराधियों को सीधी चुनौती है कि अब उनकी कोई भी चाल कामयाब नहीं होने दी जाएगी.

Advertisements
Advertisement