रीवा: रीवा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात इनामी बदमाश शिवेंद्र उर्फ सूरज गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर ₹1,33,000 का इनाम घोषित था और वह चोरी के 23 से अधिक मामलों में वांछित था. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.
पूछताछ में शिवेंद्र गौड़ ने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि उसने रीवा जिले के अलग-अलग इलाकों में अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं, गढ़ थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ अभद्रता करने की बात भी स्वीकार की है, जिस पर पुलिस आगे की जांच कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी शिवेंद्र उर्फ सूरज गौड़, पिता कन्हैयालाल गौड़, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम रोड़गढी थाना गढ़ जिला रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला है. जिसके ऊपर थाना गढ़ में अपराध क्रमांक 428/2024, धारा 331(4), 305(A) BNS, अपराध क्रमांक 429/2024, धारा 331(4), 305(A) BNS, अपराध क्रमांक 472/2024, धारा 308(4), 3(5) BNS, अपराध क्रमांक 421/2024, धारा 70(1), 309(6), 332(B) BNS और थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 324/2024, धारा 331(4), 305(A), 3(5) BNS, अपराध क्रमांक 330/2024, धारा 331(4), 305(A), 3(5) BNS के तहत मामले दर्ज है.
रीवा पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है, और इस गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण होने की उम्मीद है.