रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रायपुर कर्चुलियान तहसील मुख्यालय का भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हायर सेकेंडरी स्कूल, आजीविका मिशन कार्यालय एवं ग्राम सिरखोट दुकान का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वीकृत नवीन भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि जर्जर भवनों को गिराया जाए तथा स्वीकृत स्थल पर नवीन भवन का निर्माण तत्काल प्रारंभ किया जाए। नवीन भवन का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि पुराने भवन का भी समुचित उपयोग हो सके. कलेक्टर ने आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण कर आजीविका मिशन की गतिविधियों की जानकारी ली.
कलेक्टर ने बैंक लिंकेज एवं स्व-सहायता समूहों के प्रशिक्षण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके पश्चात कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर कर्चुलियान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. कलेक्टर ने परिसर में संचालित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया. कक्षा 10 में नामांकित 50 विद्यार्थियों में से मात्र छह उपस्थित पाए गए. कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का समय प्रारंभ होने वाला है.
इसका पूर्ण उपयोग परीक्षाओं की तैयारी में करें. बिना किसी डर के पेपर हल करें. कलेक्टर ने विद्यार्थियों से उनके कॅरियर और आगे की पढ़ाई के बारे में भी चर्चा की. इसके बाद कलेक्टर ने माध्यमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया. माध्यमिक ब्लॉक में एक ही कमरे में कक्षा छह, कक्षा सात और कक्षा आठ की संयुक्त कक्षा संचालित की जा रही थी. संयुक्त कक्षा संचालित होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई और प्राचार्य व शिक्षकों को अलग-अलग कमरों में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कक्षाएं ठीक से संचालित नहीं होने और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से कक्षा छह के विद्यार्थियों को पढ़ाई नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई है. कलेक्टर ने प्राचार्य संजय सक्सेना को निलंबित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए.