रीवा: शहर के समान चौराहे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मऊगंज कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर डॉ. संतोष तिवारी की मौत हो गई, जबकि उनके साथी डॉ. एनडी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब दोनों प्रोफेसर स्कूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही दोनों प्रोफेसर सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर को संभलने का मौका ही नहीं मिला. हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को संजय गांधी स्मृति अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने डॉ. संतोष तिवारी को मृत घोषित कर दिया, वहीं डॉ. एनडी तिवारी की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. हालांकि, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. इसी आधार पर पुलिस ने वाहन मालिक और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डॉ. संतोष तिवारी की असमय मौत की खबर फैलते ही मऊगंज कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रोफेसर तिवारी बेहद सरल और मिलनसार स्वभाव के थे. वे पढ़ाई के साथ-साथ हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित करते थे. उनकी इस तरह अचानक हुई मौत ने कॉलेज परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, शहरवासी लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि समान चौराहे जैसे व्यस्त स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.