रीवा: सड़क दुर्घटना में दिवंगत ASI की पत्नी को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि, पुलिस महानिरीक्षक ने सौंपा चेक

रीवा : जिले में एक भावुक और सराहनीय पहल के तहत पुलिस विभाग और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मिलकर एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए सहायक उप निरीक्षक (सउनि) स्व. श्री फूलचंद्र रजक की पत्नी को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. यह राशि एसबीआई के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना बीमा योजना के तहत दी गई है.

Advertisement

स्व. सउनि फूलचंद्र रजक रीवा जिले में पदस्थ थे और बीते वर्ष 19 नवंबर 2024 को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कई दिनों तक अस्पताल में उपचार के बाद उनकी 29 नवंबर 2024 को दुखद मृत्यु हो गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे पुलिस विभाग को शोकसंतप्त कर दिया था.

 

दिवंगत अधिकारी की धर्मपत्नी प्रेमा रजक को रीवा स्थित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आमंत्रित किया गया, जहां पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत ने उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. यह राशि एसबीआई द्वारा दुर्घटना बीमा योजना के तहत दी गई, जो पुलिसकर्मियों के लिए विशेष सैलरी पैकेज योजना में शामिल है.

चेक सौंपने के दौरान आईजी गौरव राजपूत ने स्व. फूलचंद्र रजक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी पत्नी को सांत्वना दी.उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है और भविष्य में भी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने दिवंगत सउनि के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पुलिस विभाग अपने कर्मठ अधिकारियों को कभी नहीं भूलता.

 

इस अवसर पर रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक रिंकी सिंह, मुख्य प्रबंधक प्रेम किशोर मिश्रा और सहायक प्रबंधक रोहित कुमार भी उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों ने दिवंगत अधिकारी के परिवार को संवेदना प्रकट की और भविष्य में हर सहयोग का भरोसा दिलाया.

यह आयोजन न केवल दिवंगत अधिकारी के परिवार के लिए सहारा बना, बल्कि यह भी दिखाता है कि पुलिस विभाग और साझेदार संस्थाएं अपने जवानों और उनके परिवारों के प्रति कितनी संवेदनशील हैं. ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम करते हैं और पुलिस बल के मानव पक्ष को उजागर करते हैं.

Advertisements