रीवा: चाकू की नोंक पर 10 हजार की लूट, पुलिस ने घंटों में पकड़े दोनों आरोपी…नकदी व मोबाइल बरामद

रीवा: शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम चाकू की नोंक पर बड़ी लूट की वारदात हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का अधिकांश माल बरामद कर लिया है। भिटवा निवासी पीड़ित मान सिंह साकेत ने पुलिस को बताया कि वह निपनिया कालिका आईटीआई के पास से गुजर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक को रोक लिया।

Advertisement

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, आरोपियों ने चाकू दिखाकर मोबाइल फोन से ₹5,000 फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद जेब से ₹5,000 नकद भी छीन लिए। कुल ₹10,000 की यह वारदात पीड़ित के लिए गहरा आघात बनी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी जांच शुरू की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

सुराग मिलते ही बारा गांव निवासी नीलकेठ तिवारी (24 वर्ष) और चुनहाई कुआं निवासी अमित कुमार पांडेय (23 वर्ष) को हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, पीड़ित का मोबाइल फोन और ₹7,300 नकदी बरामद कर ली। साथ ही पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़े हैं या नहीं और पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक रीवा ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है और आम जनता से सतर्कता बरतने के साथ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है।

Advertisements