अपहरण कांड से दहला रीवा, पुलिस ने 4 संदिग्धों को धर दबोचा

रीवा : जिले के सिमरिया कस्बे में रविवार को एक साथ चार बच्चों के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.साथ ही इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि रविवार को सिमरिया कस्बे से चार बच्चों के अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की अलग-अलग टीमें एक्टिव की गईं.टेक्निकल टीम की मदद से इलाके की घेराबंदी की गई। कुछ घंटों की सघन तलाश के बाद पुलिस ने अपहृत बच्चों को सिमरिया से सटे जंगल से बरामद कर लिया.

चार संदिग्ध गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो पड़ोसी जिला सतना के अलावा उत्तर प्रदेश और लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है.

अपहरण का मकसद अब तक साफ नहीं

एडिशनल एसपी ने बताया कि अभी तक अपहरण की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.बच्चों से विश्वास में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, पकड़े गए संदिग्धों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.

तीन घंटे में सुलझा मामला

पुलिस की तत्परता और टेक्निकल टीम की मदद से महज तीन घंटे के भीतर बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस वारदात के पीछे की सच्चाई का खुलासा हो सकता है.

Advertisements