रीवा: रीवा हर्दी मार्ग पर बैकुंठपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। दोपहर के वक्त, एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक जेसीबी से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन चमत्कारिक रूप से कार में सवार चार लोग पूरी तरह सुरक्षित बच निकले.
यह घटना रीवा के खड्डा लक्ष्मणपुर से बैकुंठपुर जा रहे एक परिवार के साथ हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार काफी तेज गति से चल रही थी कि अचानक उसका पिछला टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया. टायर फटते ही ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार हवा में लहराते हुए सड़क किनारे खड़ी एक जेसीबी मशीन से जा भिड़ी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे के तुरंत बाद, आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. उन्होंने देखा कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और अंदाजा लगाया कि अंदर बैठे लोग शायद गंभीर रूप से घायल होंगे. हालांकि, जैसे ही भीड़ ने कार का दरवाजा खोला, उन्हें अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित मिले. यह सब कार में लगे एयरबैग्स की वजह से संभव हुआ, जो टक्कर के तुरंत बाद खुल गए और यात्रियों को किसी भी तरह की गंभीर चोट लगने से बचा लिया.
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हादसा बहुत भयानक था, लेकिन यह परिवार बहुत भाग्यशाली था कि उन्होंने अपनी गाड़ी में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा था. एयरबैग्स ने इस परिवार की जान बचाई है.”
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त सुरक्षा नियमों का पालन करना कितना जरूरी है.
साथ ही, यह भी स्पष्ट हुआ है कि आधुनिक सुरक्षा फीचर्स, जैसे एयरबैग्स, विपरीत परिस्थितियों में जीवन बचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक सबक है, जो वाहन खरीदते समय सुरक्षा फीचर्स को अनदेखा करते हैं.