रीवा : जान से मारने की धमकी देकर घर में की चोरी, महिला ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर लगाई न्याय की गुहार

रीवा : जिले के गढ़वा गांव में एक महिला के घर में चोरी और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. पीड़िता माया देवी सोनी ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद, उन्होंने अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुची और शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पीड़िता माया देवी सोनी, पत्नी राजमणि सोनी, ने बताया कि 22 मार्च की रात लगभग 1:00 बजे आरोपी उग्रसेन सोनी ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा. आरोपी ने घर से 18,000 की नकदी चुरा ली. माया देवी ने कहा कि वह अचानक जाग गईं, जिस पर आरोपी ने उनका गला पकड़कर जान से मारने की कोशिश की. किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और भागने में सफल रहीं.

 

परिवार का आरोप

पीड़िता के बेटे उपेंद्र सोनी ने बताया कि आरोपी ने पहले घर के बाहर का बल्ब निकालकर अंधेरा किया, फिर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुआ. उसने गला दबाने और धमकी देने के बाद पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 18,000 नकद रखे हुए थे.

 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़िता ने बताया कि घटना के तुरंत बाद गंगेव चौकी और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने न ही अब तक घटनास्थल का निरीक्षण किया और न ही कोई कार्रवाई की. पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि अगर पुलिस ने समय पर कदम उठाया होता, तो आरोपी को पकड़ा जा सकता था.

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता

थाने में कार्रवाई न होने पर माया देवी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि आरोपी उन्हें लगातार धमका रहा है और उनका परिवार दहशत में है. उनका परिवार अब पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलाया जाए.

Advertisements