MP: SGMH और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के 3 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों मच गया हड़कंप

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट गहरा गया है. शहर के दो सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों, सुपर स्पेशलिटी और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (एसजीएमएच), से तीन वरिष्ठ डॉक्टरों के इस्तीफे ने चिकित्सा जगत में हड़कंप मचा दिया है. इन इस्तीफों के बाद, पहले से ही डॉक्टरों की कमी झेल रहे इन अस्पतालों में मरीजों की परेशानियां और बढ़ने की आशंका है.हाल ही में, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के दो महत्वपूर्ण डॉक्टर, डॉ. विवेक शर्मा और डॉ. विजय शुक्ला, ने नौकरी छोड़ने की घोषणा कर दी है. दोनों ने नियमानुसार डीन को नोटिस सौंप दिया है और एक महीने बाद वे अपनी सेवाएं समाप्त कर देंगे. डॉ. विवेक शर्मा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है, जबकि डॉ. विजय शुक्ला के इस्तीफे के पीछे निजी अस्पताल में पूर्णकालिक सेवा देने की संभावना जताई जा रही है.

वहीं, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की एक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) ने भी अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी है.जानकारी के अनुसार, उन्होंने हाल ही में अपना निजी अस्पताल शुरू किया है, जिसके चलते अब वे अपनी सारी ऊर्जा उसी पर लगाना चाहती हैं.श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल की नियुक्ति से चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन मौजूदा हालात इसके विपरीत हैं. उनके कार्यकाल में यह पलायन जारी है. इससे पहले, डॉ. राकेश सोनी ने भी इस्तीफा दिया था, जिन्हें डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप से रोका जा सका था. लेकिन इस बार डीन द्वारा डॉक्टरों को रोकने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया गया.

ये इस्तीफे एक ऐसे समय में आए हैं जब रीवा के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पहले से ही एक बड़ी समस्या है. इन अनुभवी चिकित्सकों के जाने से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ना तय है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ेगा.

Advertisements