रीवा: जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू और बाइक बरामद

मध्यप्रदेश: रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल एवं उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 11 जून 2025 को फरियादी सत्यम साहू, निवासी पांडे टोला रीवा, ने थाना अमहिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी अभिनव अग्निहोत्री उर्फ आलोन उर्फ ज्ञानू ने अपने साथी राज निषाद उर्फ राज मल्लावा और दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर शिल्पी प्लाजा के सामने उपभोक्ता भंडार के पास उसे पकड़ लिया।

Advertisement

उसके बाद जान से मारने की नीयत से गले और सीने पर चाकू से कई वार किए। इस हमले में फरियादी को गंभीर चोटें आईं। फरियादी की शिकायत पर थाना अमहिया में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 3 जुलाई 2025 को आरोपी अभिनव अग्निहोत्री (25 वर्ष), निवासी निपनिया, सीताराम मंदिर के सामने, वार्ड क्रमांक 01, थाना सिटी कोतवाली, जिला रीवा तथा राज निषाद उर्फ राज मल्लावा (21 वर्ष), निवासी निपनिया नावघाट, वार्ड क्रमांक 01, थाना सिटी कोतवाली, जिला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Ads

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।

Advertisements