रीवा: जिले के पनवार थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मनकादाढ़ गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे तीन युवकों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि मृतकों की पहचान रूपेश कुमार कोल उर्फ पंकज (पिता फूलचंद कोल) और सुजीत कोल (पिता भुवन कोल) के रूप में हुई है। जुबेर (पिता एजाज अहमद) इस हादसे में घायल हुए हैं। तीनों युवक एक पेड़ के नीचे बैठे थे और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, तभी अचानक तेज चमक और गर्जना के साथ बिजली उस पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में वे आ गए।
हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को डभौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उन्हें जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने रूपेश और सुजीत को मृत घोषित कर दिया। घायल जुबेर का इलाज अभी भी जारी है।