Left Banner
Right Banner

रीवा: विश्वविद्यालय थाना में लावारिस वाहन होंगे नीलाम, मालिकों को पहचान कर ले जाने की अपील

रीवा: विश्वविद्यालय थाना परिसर में पुलिस एक्ट की धारा 25 के तहत जप्त किए गए 42 दोपहिया वाहनों के मालिकों से अपील की है कि वे 15 दिनों के भीतर अपने वाहनों के वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर उन्हें छुड़ा कर ले जाएं, अन्यथा जल्द ही इन वाहनों की नीलामी कर दी जाएगी। थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि ये सभी वाहन विभिन्न कारणों से जब्त किए गए हैं और अब तक इनके मालिक सामने नहीं आए हैं।

उन्होंने आमजन को सूचित किया है कि यदि कोई इन जब्त किए गए वाहनों का वैधस्वामी है, तो वह तत्काल वैध दस्तावेजों (जैसे रजिस्ट्रेशन, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) के साथ थाना विश्वविद्यालय अथवा एसडीएम कार्यालय हुजूर रीवा में उपस्थित होकर अपने वाहन को छुड़ा कर ले जा सकता है।

थाना प्रभारी शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यदि 15 दिनों की अवधि के भीतर कोई भी वाहन स्वामी अपने वाहन को नहीं छुड़ाता है, तो उसे भविष्य में मौका नहीं मिलेगा। पुलिस नियमानुसार इनकी सार्वजनिक नीलामी कर देगी।

 

Advertisements
Advertisement