रीवा: दिनदहाड़े सब्जी व्यापारी से लूट, क्या अपराधियों में खत्म हो गया है पुलिस का खौफ?

रीवा:  शहर के खन्ना चौराहे पर दिनदहाड़े एक सब्जी विक्रेता से लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब आम नागरिक अपने दैनिक कामकाज के लिए निकलते हैं, तो इस तरह की वारदातें उनकी सुरक्षा को लेकर भय पैदा करती हैं. क्या रीवा में अपराधियों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है.पीड़ित सनी जायसवाल और उनके भाई शिव पूजन जायसवाल, जो करहिया मंडी सब्जी खरीदने जा रहे थे, उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पीटीएस चौराहे से ही तीन बाइक सवार उनका पीछा कर रहे थे. बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका और पैसों से भरा बैग छीन लिया, जिसमें 40,000 से 50,000 नकद और हिसाब किताब के जरूर कागज था। इस छीना-झपटी में शिव पूजन जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पैर टूट गया.

यह घटना न सिर्फ एक व्यक्ति की मेहनत की कमाई की लूट है, बल्कि यह रीवा की कानून-व्यवस्था की पोल भी खोलती है. एक प्रमुख चौराहे पर, इतनी आसानी से हुई लूट यह दर्शाती है कि शहर में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ फुटेज के सहारे आरोपियों को पकड़ा जा सकेगा और अगर पकड़ा भी गया तो क्या इस तरह की घटनाओं पर रोक लग पाएगी स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त और चौकसी सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रीवा में आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

Advertisements