रीवा : जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में एक युवक को बुलेट से स्टंट करना भारी पड़ गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने स्टंटबाज युवक की पहचान कर उसकी बाइक जब्त कर ली है.
स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल
यह घटना अमहिया थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित अटल पार्क की है. यहां भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक खतरनाक तरीके से बाइक स्टंट कर रहा था. उसने एक पहिए पर बाइक चलाई और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
युवक की पहचान और पुलिस कार्रवाई
पुलिस जांच में स्टंट करने वाले युवक की पहचान अंगद त्रिपाठी निवासी पररा नई बस्ती के रूप में हुई. थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने उसे चिन्हित कर थाने बुलाया और पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी बाइक को जब्त कर लिया.
सुरक्षा के लिए पुलिस की सख्ती
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुए बताए कि यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि अन्य लोग भी इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचें. इस तरह की लापरवाही न केवल स्टंट करने वाले युवक के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन सकती है.
युवा अटल पार्क जो बनाया स्टड का अड्डा
अभी भी रीवा के शहर के अटल पार्क में ऐसे कई साइकिल वाज है जो साइकिल से स्टड़ करते देखे जाते हैं और खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें वीडियो पोस्ट करते रहते है अब अंमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की नजर अटल पार्क पर बनी रहेगी ताकि स्टंड करने वाले व क्षेत्र पर बाइक हुटिंग कर दहशत फैलाने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके , आगे जल्द ही और बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
क्या कहना है थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सड़क पर स्टंटबाजी करना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. इस तरह के खतरनाक स्टंट दूसरों की जिंदगी को जोखिम में डाल सकते हैं. पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे इस तरह की हरकतों से बचें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.
रीवा में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टंटबाजी और यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून का पालन करना सभी के लिए जरूरी है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.