Vayam Bharat

रीवा: तस्करों पर आखिर कौन मेहरबान,खुलेआम हो रही खनिज की तस्करी

रीवा : राजस्व एवं वन विभाग तस्करों पर नहीं कर रहा कार्यवाही गुढ़ दुआरी वन क्षेत्र में खनिज संपदा बालू गिट्टी पटिया पत्थर मुरुम सोलिंग को अवैध रूप से चोरी कर तस्करों द्वारा आए दिन ट्रैक्टर से परिवहन किया जाता है लेकिन वन विभाग राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती. दुआरी सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत के सरपंचों द्वारा बार-बार पत्राचार करने के बाद भी वन विभाग एवं राजस्व विभाग नामजद तस्करों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर सरपंच संघ ने नाराजगी व्यक्त की है.

Advertisement

ग्राम पंचायत दुआरी अंतर्गत इटार पहाड़ उमरिहा जल्दर डढ़वा रातेह बरसैता तमरा पहाड़ करियाझर बदवार सहित और कई ग्राम पंचायतों की सीमा राजस्व व वन विभाग से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है.यहां पर खनिज संपदा का अपार भंडार मुरुम रेत गिट्टी पटिया पत्थर सोलिंग जलाऊ लकड़ी से लेकर इमारती लकड़ी बांस के घने जंगल मौजूद हैं जिन पर तस्करों की गिद्ध दृष्टि दिन रात पड़ी रहती है.

जैसे ही मौका मिलता है तो ट्रैक्टर एवं अन्य तरीकों से पटिया पत्थर रेत मुरूम सोलिंग जलाऊ लकड़ी बांस आदि का अवैध रूप से परिवहन करते हैं लेकिन विभाग द्वारा कभी इन पर कार्यवाही नहीं की जाती है.अगर पकड़े भी जाते हैं तो मामला ले देकर पुन पटरी पर दौड़ने लगता है.

सरपंच संघ एवं दुआरी सरपंच द्वारा विभाग को नाम पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि इन तस्करों की वजह से विभाग के राजस्व में घाटा पड़ रहा है.अगर इसके बावजूद भी विभाग कार्यवाही नहीं करता तो दुआरी सरपंच स्वटां तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Advertisements