Vayam Bharat

रीवा: महिला अचानक पूजा की थाली लेकर पहुंची थाने, उतारने लगी TI की आरती, जानिए पूरा मामला

सिटी कोतवाली थाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपने अपने पति और दो बच्चियों के साथ हाथ में आरती की थाली लेकर थाने पहुंची और थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे सिटी कोतवाली टीआई जेपी पटेल की आरती उतारने लगी. इस दौरान वहां मौजूद महिला का पति बार-बार मोबाइल कैमरे के सामने लाड़ली बहनों का जिक्र करता दिखाई दे रहा है. महिला के आरती उतारने के बाद थाना प्रभारी नाराज हो गए और कैमरे के सामने पुलिस के पोल खोल रहे शख्स से खीचतानी करने लगे. इसके बाद घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर रहे सख्स का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया.

Advertisement

महिला और दो बच्चे समेत थाने के अंदर प्रवेश करती है और सीधा थाना प्रभारी जेपी पटेल के कक्ष में दाखिल हो जाती है. महिला का पति महिला से थाना प्रभारी जेपी पटेल की आरती उतारने के लिए कहता है. जिसके बाद महिला ने थाना प्रभारी की आरती उतारी. तभी थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच जाते है. महिला का पति ने लाड़ली बहनों की दुहाई देते हुए पुलिस पर करवाई न करने के आरोप लगाया है.

देखते ही देखते थाना प्रभारी अचानक नाराज हो गए और महिला के साथ थाने पहुंचे उसके पति को खीचते हुए बाहर का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम को मोबइल कैमरे में कैद कर रहे एक दूसरे सख्स का थाना प्रभारी जेपी पटेल ने मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. तभी अचानक से रिकॉर्डिंग बंद हो जीती है. यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

मामले पर जब सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जीपी पटेल से बात की गई तो, उन्होंने बताया ‘अनुराधा सोनी अपने पति कुलदीप सोनी और दो छोटी बच्चियों के आलावा चार अन्य लोगों के साथ थाने पहुंची. मेरे कक्ष में प्रवेश कर आरती उतारने लगी. उसे रोका गया, लेकिन वह नही मानी. बीते दिसंबर माह 2023 में महिला खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने थाने आई थी. महिला ने नौकर के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. महिला ने कहा था की उसके नौकर ने चांदी की समाग्री का गबन किया था.’

Advertisements