रीवा: सोशल मीडिया पर सोना दोगुना करने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, शातिर आरोपी गिरफ्तार

रीवा: सोशल मीडिया को ठगी का हथियार बनाकर महिलाओं को झांसा देने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने दबोच लिया है. यह आरोपी, शुभम गुप्ता, महिलाओं को सोने के जेवर दोगुना करने का लालच देकर उनके गहने लेकर फरार हो जाता था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो सोने की अंगूठियां भी बरामद की हैं, जिन्हें उसने ठगी के बाद बैंक में गिरवी रख दिया था. यह मामला तब सामने आया, जब शुभम ने रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को अपना शिकार बनाया.

उसने सोशल मीडिया पर दोस्ती की और महिला को सोने के आभूषणों को दोगुना करने का प्रलोभन दिया. विश्वास में लेकर आरोपी महिला से दो सोने की अंगूठियां और एक मंगलसूत्र ले गया. कुछ दिनों बाद उसने मंगलसूत्र तो लौटा दिया, लेकिन अंगूठियों के बदले नकली रोल गोल्ड के गहने थमा दिए. अपनी ठगी का एहसास होते ही पीड़िता ने बैकुंठपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी शुभम गुप्ता को जयतवारा जिले से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि उसने ठगी गई अंगूठियों को सतना के एक बैंक में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया था. पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर बैंक से दोनों अंगूठियों को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, शुभम गुप्ता का यह पहला अपराध नहीं है. वह इसी तरीके से कई और युवतियों और महिलाओं को ठग चुका है. पुलिस अब इन सभी मामलों की आगे की जांच कर रही है. यह घटना सोशल मीडिया के जरिए होने वाली ठगी के खतरों को उजागर करती है और अजनबियों पर आंख मूंदकर भरोसा न करने की चेतावनी देती है.

Advertisements
Advertisement