Left Banner
Right Banner

भोपाल में फांसी पर लटकी रीवा की बेटी! ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, आईजी को सौंपा ज्ञापन

रीवा : सेमरिया में व्याही महिला की भोपाल में फांसी लगा कर आत्महत्या, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप,, निष्पक्ष जांच कराने आईजी को सौंपा डीजीपी के नाम ज्ञापन रीवा के सेमरिया में रहने वाली एक महिला ने भोपाल अपने ससुराल घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने मामले को आत्महत्या के अनुसार जांच शुरू की जबकि मृतक के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा की उनकी बच्ची को सुसराल वाले लगातार कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे और इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर उसे फांसी में लटका दिया,,, रीवा आई जी को आज 6 अक्टूबर को 2 बजे ज्ञापन सौंपते हुए परिजनों ने बताया की मृतक के शरीर में कई जगह मारपीट की चोट है उसके बावजूद भी सामान्य जांच पुलिस द्वारा की जा रही.भोपाल पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच होने की आशंका पर आज परिजनों ने आईजी ऑफिस पहुंचकर डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की.

बताया गया कि – रीवा की रहने वाली महिला मनोरमा का विवाह 2018 में आशीष मिश्रा के साथ सेमरिया में हुआ था विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था इस दौरान परिवार ने 2 लाख 50 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी सहित अन्य समान दिया था लेकिन इसके बावजूद भी सुसराल वालो ने कुछ माह बाद नव ब्याहता से दहेज की मांग करने लगे और मृतक को कार खरीदने के किए 5 लाख रुपए की मांग की और न लाने पर मारपीट गाली गलौच शुरू कर दिया.

जब मायके पक्ष को यह बात पता चली तो उन्होंने मनोरमा को समझाया बुझाया साथ ही उसके ससुराल वालों को डेढ़ लाख रुपए और दिए लेकिन कुछ दिन बाद फिर उन्होंने और पैसों के लिए मारपीट शुरू कर दी.महिला की मौत दिनांक के दौरान उसकी बात अपने माता पिता से हुई थीं जिसमें उसने मारपीट की बात बताई और उसके कुछ देर बाद उसके मौत की खबर आ गई,, मायके पक्ष ने मौत को संदिग्ध मानते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की,, भोपाल में लड़के के मामा पुलिस कर्मी होने के कारण सच को छिपाने की आशंका व्यक्त करते हुए डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की.

Advertisements
Advertisement