Left Banner
Right Banner

रीवा की तेज-तर्रार IAS अधिकारी का तबादला, विदाई में वकीलों ने लड्डुओं से तौलकर दी ‘ईमानदारी’ को सलामी

रीवा की तेज-तर्रार और कड़े फैसलों के लिए मशहूर IAS अधिकारी वैशाली जैन का रतलाम ट्रांसफर हो गया है. उनके कार्यकाल की ईमानदारी और साहसिक कार्यों की सराहना करते हुए, रीवा अधिवक्ता संघ ने उनकी विदाई को यादगार बना दिया. अधिवक्ताओं ने उन्हें तराजू में लड्डुओं से तौलकर एक अनोखे अंदाज में सम्मानित किया. यह दृश्य रीवा के प्रशासनिक इतिहास में एक अविस्मरणीय पल बन गया.

अधिवक्ताओं का कहना था कि वैशाली जैन ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ कठोर कदम उठाए, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली. अधिवक्ता आनंद तिवारी ने वैशाली जैन की ईमानदारी और सख्ती की तारीफ करते हुए उनके कलेक्टर बनकर रीवा लौटने की इच्छा जताई, ताकि वह जिले को भ्रष्टाचार मुक्त कर सकें.

IAS वैशाली जैन ने रीवा में रहते हुए कई उल्लेखनीय कार्रवाइयां कीं, जिन्होंने उन्हें प्रशासनिक हलकों में एक सशक्त अधिकारी के रूप में स्थापित किया खाद्य विभाग की कालाबाजारी पर रोक, और भू-अर्जन घोटाले के खिलाफ उनके कदम उनकी तेज-तर्रार छवि को दर्शाते हैं.

‘जैन सिस्टर्स’ की जोड़ी है प्रेरणा

वैशाली जैन और उनकी बहन अंकिता जैन, जो गोंडा की सीडीओ हैं, ‘जैन सिस्टर्स’ के नाम से प्रसिद्ध हैं. दिल्ली की रहने वाली इन दोनों बहनों ने यूपीएससी में शानदार प्रदर्शन कर कीर्तिमान स्थापित किया है. वैशाली जैन ने अपने दूसरे प्रयास में तीसरी रैंक हासिल की थी, जबकि अंकिता ने चौथे प्रयास में 21वीं रैंक प्राप्त की थी. दोनों की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं.

विदाई समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. भावुक वैशाली जैन ने कहा कि रीवा की यादें उनके दिल में हमेशा रहेंगी. उनके प्रशंसक उनके ट्रांसफर से निराश हैं, लेकिन रतलाम में उनके नए योगदान को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं.

Advertisements
Advertisement