रीवा की दो स्कूटी सवार बेटियों ने किया कमाल: घायल सास-दामाद को पहुंचाया अस्पताल

Madhya Pradesh: रीवा शहर में राह चलती दो स्कूटी सवार लड़कियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे सास और दामाद को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई.

यह घटना शहर के बोदाबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ पर हुई. जानकारी के अनुसार, प्रकाश शुक्ला अपनी सास शशि अग्निहोत्री को बाइक पर बिठाकर बोदाबाग से चिरौला कॉलोनी जा रहे थे। तभी हाउसिंग बोर्ड के समीप एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी.

इस अचानक हुए हादसे में सास और दामाद सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए और दर्द से कराहने लगे।

लड़कियों ने बढ़ाई मदद का हाथ

दुर्घटना के बाद सड़क पर जब सास और दामाद तड़प रहे थे, तब आसपास मौजूद कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया। ऐसे में रास्ते से गुजर रही स्कूटी सवार दो लड़कियां – तनु सिंह और उनकी बहन – घायलों को तड़पता देख रुक गईं। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई, तो दोनों लड़कियों ने घायल सास और दामाद को एक ऑटो से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका समय पर उपचार शुरू हो सका.

एक प्रत्यक्षदर्शी लड़की ने बताया, “हम वहां से जा रहे थे तो हमने देखा कि आंटी और अंकल का एक्सीडेंट हुआ था। वहां बहुत सारे लोग खड़े थे, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था। हम रुके, और फिर हमने वहां से ऑटो वाले को बुलाया। हमने अंकल और आंटी को अस्पताल पहुंचाया। यहां आकर हमें काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि हमारी कोई सुन नहीं रहा था। बाद में हमारे घर से फोन करने के बाद डॉक्टर आए और इलाज शुरू हुआ. ”

लड़की ने यह भी बताया कि घायल प्रकाश शुक्ला के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, और शशि अग्निहोत्री की कमर में चोट आई है, जिससे उनका निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा है.

Advertisements
Advertisement