RG Kar Rape Murder Case: दिल्ली आएंगे पीड़िता के माता-पिता, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मांगा मिलने का समय

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप-मर्डर का शिकार हुई लेडी डॉक्टर के माता-पिता दिल्ली आएंगे. वो यहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीबीआई के डायरेक्टर से मुलाकात करने योजना में हैं. उनका कहना है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला है. इस मामले में वो सीबीआई की जांच से संतुष्ट नहीं है. प्रभावित लोगों से मिलकर बेटी के लिए न्याय की मांग करेंगे.

Advertisement

पीड़िता के पिता ने कहा, “पिछले सात महीनों में हमने जांच में कोई प्रगति नहीं देखी है. हमें कोई अपडेट नहीं मिला है. यहां तक कि हमें सीएफएसएल और डीएनए रिपोर्ट तक नहीं दी गई है. हमें यह भी यकीन नहीं है कि वे हमारे साथ वो जानकारी साझा करेंगे या नहीं. इसलिए हम कुछ कानूनी उपायों के लिए दिल्ली जा रहे हैं. हमने सीबीआई डायरेक्टर को मिलने के लिए मेल किया है, लेकिन जवाब नहीं मिला है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से भी मिलने के लिए समय मांगा है. हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा.” उधर, सीबीआई ने सोमवार को सियालदह कोर्ट में अपनी जांच की स्टेट्स रिपोर्ट पेश की है. इस मामले में सिविक वालंटियर संजय रॉय को मरने तक उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सीबीआई के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी बहुत जल्द कोर्ट के समक्ष एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश करेगी.

सीबीआई ने कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल द्वारा अपने मोबाइल फोन का सिम कार्ड वापस करने के लिए किए गए अनुरोध का भी विरोध किया. न्यायाधीश द्वारा सोमवार को अनुरोध पर कोई आदेश पारित नहीं किया गया. आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अभिजीत मंडल इस मामले में दो अन्य आरोपी हैं.

सियालदह की एसीजेएम कोर्ट ने 13 दिसंबर को मंडल और घोष को जमानत दे दी थी. मंडल पर मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया गया था, जबकि घोष पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के एक अन्य मामले में न्यायिक रिमांड पर चल रहे घोष जमानत मिलने के बाद भी सलाखों के पीछे हैं.

Advertisements