Viral Video: मानस नेशनल पार्क में बेकाबू हुआ गैंडा, टूरिस्ट जीप पर कर दिया हमला; बाल-बाल बचे पर्यटक

Assam Manas National Park Viral Video: असम के मशहूर मानस नेशनल पार्क का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल गैंडे को पर्यटकों की जीप पर हमला करते देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना बन्हाबारी रेंज में हुई, जहां कई पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विशालकाय गैंडे ने अचानक आक्रामक रुख अपनाते हुए सफारी जीपों का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ देर तक वह गाड़ियों के पीछे दौड़ता रहा और फिर तेजी से एक जीप से टकरा गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी पर्यटक घायल नहीं हुआ. ड्राइवर की सूझबूझ और तेजी से लिए गए निर्णय की वजह से सभी लोग सुरक्षित बच गए.

Advertisement

वन विभाग ने क्या कहा?

हालांकि, गैंडे के हमले से वाहन को कुछ नुकसान जरूर हुआ, जिससे पर्यटकों में दहशत का माहौल बन गया. घटना के बाद वन विभाग ने सफारी जोन में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के अनुसार, यह इलाका गैंडों की प्राकृतिक वासस्थली है और कभी-कभी वे पर्यटकों की मौजूदगी से असहज महसूस कर सकते हैं.

वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि सफारी के दौरान जानवरों से दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है. बढ़ती भीड़ और वाहनों की आवाज से कभी-कभी जानवर चिढ़ जाते हैं, जिससे वे आक्रामक हो सकते हैं.

पर्यटकों के लिए सुरक्षा के उपाय

सफारी के दौरान शांत रहें और जानवरों के करीब जाने की कोशिश न करें. गाइड और ड्राइवर के निर्देशों का पालन करें. जानवरों को उकसाने या शोर मचाने से बचें. वन्यजीवों की हरकतों पर नजर रखें और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत सूचना दें.

Advertisements