Vayam Bharat

जलती चिता पर पकाए चावल, उड़ा ले गया खोपड़ी; आडंबर की एक खौफनाक कहानी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तंत्र विद्या को लेकर चिता से खोपड़ी गायब करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिले के बरखेड़ा क्षेत्र के परेवा अनूप गांव की चंद्रकली की मौत हो गई थी जिसके बाद पति राम भरोसे लाल ने पत्नी का अंतिम संस्कार किया. आरोप है कि गांव के खेम करन, बड़े लला सहित अन्य लोग रात के अंधेरे में शमशान में जल रही चिता के पास पहुंचे और तंत्र विद्या के लिए चिता के पास मिठाई, सामग्री सहित कई चीजे रखीं और सिद्धि, तंत्र विद्या के लिए चिता के ऊपर चावल भी पकाए.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक के कहने पर तंत्र विद्या को लेकर चिता से खोपड़ी गायब कर दी गई. मामले में परिजनों को शक हुआ तो मौके पर जाकर देखा. चिता के पास मिठाई सहित पूजन सामग्री पड़ी मिली और खोपड़ी गायब होने की आशंका भी हुई जिसके बाद परिवार के लोगों ने गांव के लोगों के खिलाफ पुलिस को थाने में तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की.

आधी रात में चिता पर पकाए चावल

उधर चिता से खोपड़ी गायब होने की आशंका के बाद मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया. आरोपी पक्ष से पूरा मामला पूछा तो आरोपियों ने खोपड़ी गायब करने के सारे राज खोल दिए. आरोपी रामदीन के भाई ने बताया कि पहले से उन्हें शारीरिक कष्ट था. वो इस कष्ट से छुटकारा पाना चाहते थे. तांत्रिक के कहने पर तंत्र विद्या के लिए रात के अंधेरे में गए और चिता के पास मिठाई सहित सामग्री से पूजा की और बाद में चिता के ऊपर चावल रखकर पकाए और तंत्र विद्या के लिए सिद्धि की.

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

उधर चिता से खोपड़ी गायब होने के सनसनीखेज मामले में जब सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया से जानकारी करना चाही तो सीओ ने अनभिज्ञता जताते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया. बाद में दबाव पड़ने के बाद बरखेड़ा एसओ ने थाने में दोनों पक्षों को बैठाया और समझौता करा दिया. हालांकि इस तरह के मामले सामने आने के बाद ये सवाल जरूर उठता है कि आज भी देश में ऐसे कई लोग हैं जो अंधविश्वास का सहारा लेकर कई बार संगीन घटनाओं को अंजाम देते हैं.

Advertisements