Vayam Bharat

महादेव सट्टा ऐप का ब्रांच चलवाता है रिक्की पारख, हुक्का पकड़ने गई पुलिस, तब हुई जानकारी, 2 गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

भिलाई के सुपेला स्थित VIP कैफे में हुक्का पकड़ने गई सुपेला पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप की ब्रांच चलवाने वाले मास्टर माइंड रिक्की पारख की जानकारी लगी. रिक्की पारख अब तक 200 से अधिक ब्रांच का संचालन करवा चुका है. VIP कैफे के संचालक रिषभ गुप्ता और प्रांशु गुप्ता को भी ID देकर कैफे की आड़ में सट्टा पैनल चलवा रहा था.

Advertisement

दरअसल, सुपेला पुलिस ने 13 अप्रैल की रात VIP कैफे में छापा मारा था. पुलिस को वहां से हुक्का-तंबाकू के उत्पाद, 50 नग सिम, 15 नग IDFC बैंक के चेकबुक, 1 लैपटाप और 3 मोबाइल भी मिले थे.

पुलिस ने जब मोबाइल और लैपटॉप को खोलकर देखा तो पता चला कि यह लोग महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का पैनल चला रहे हैं. पुलिस ने कांट्रेक्टर कॉलोनी निवासी कैफे संचालक रिषभ गुप्ता (26 साल) और प्रांशु गुप्ता (23 साल) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जब पुलिस ने मामले में पूछताछ की, तो पता चला कि यह लोग साल 2022 से महादेव सट्टा का पैनल चला रहे हैं. इसका मास्टर माइड जलेबी चौक के पास रहने वाला रिक्की पारख है. उसने हिमालय कॉम्प्लेक्स, आकाश गंगा सुपेला में मोबाइल दुकान चलाने वाले अशोक से वोडाफोन, एयरटेल और जियो कंपनी की बड़ी मात्रा में सिम ली थी. 50 सिम रिषभ गुप्ता को दी थी.

रिषभ ने अम्बिकापुर में IDFC बैंक के स्टॉफ अरुण दोस्ती की. उसे हर अकाउंट में 5 हजार रुपए देने का लालच दिया. अरुण ने 50 फर्जी सिम और दस्तावेज के आधार पर उनका फर्जी खाता खोला था. अरुण खाता खुलवाने आने वाले लोगों को धोखे में रखता था.

इसके बाद उस खाते में सटोरी का दिया मोबाइल नंबर देकर उनका एटीएम और चेक बुक अपने पास रख लेता था. एक खाते के पीछे रिक्की पारख रिषभ गुप्ता को 10 हजार देता था. जिसमें से 5 हजार रिषभ अरुण को देता था.

पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक, रिक्की पारख भिलाई का सबसे बड़ा सटोरी है. इसकी जलेबी चौक में महावीर वस्त्र भंडार नाम से कपड़े की दुकान है, जिसे अब उसके पिता चलाते हैं. रिक्की ने इस काम में अपने भाई को भी शामिल कर लिया. रिक्की ने अब तक कम से कम महादेव सट्टा की 200 से अधिक ब्रांच ओपन की है.

महादेव सट्टा ऐप मामले में जेल में बंद दीपक नेपाली को पैनल देने वाला रिक्की पारख ही है. इस कार्य में अभी बसंत टॉकीज, जलेबी चौक और टाटा लाइन के 15 लोग काम कर रहे हैं.

सूत्र के मुताबिक, रिक्की ने महादेव सट्टा ऐप से करोड़ों रुपए कमाया है. उसके भिलाई पावर हाउस के कुछ व्यापारियों से अच्छे संबंध हैं. वो सराफा से जुड़े व्यापारियों से मिलकर उन पैसों को गोल्ड में कन्वर्ट कर दे रहा है. इसके बाद इसे दूसरे कामों में लगा रहा है. रिक्की इतना अमीर है कि जो उसका फेमिली ड्राइवर भी सवा लाख का नोट 20 अल्ट्रा मोबाइल लेकर घूमता है.

पता चला है कि रिक्की इस समय भारत से बाहर नेपाल के नोली बार्डर में छिपकर रह रहा है. वह वहां कुछ लड़कों को लगाकर महादेव सट्टा ऐप का बड़ा पैनल चला रहा है. पुलिस रिक्की, अरुण और अशोक दोनों की तलाश कर रही है.

रिक्की और उसके इस काम में शामिल बाबू, सोनू और गज्जू जैसे कई लोग छावनी थाना क्षेत्र में अभी सक्रिय हैं. एक साथी हाल ही में दुबई से आया है. बताया जा रहा है कि उसके पास इतना पैसा है कि वो परिवार में किसी सदस्य की भव्य शादी करने वाला है. इसकी जानकारी छावनी पुलिस को पहले से है.

Advertisements