दुनियाभर में कई तरह के इवेंट करवाए जाते हैं, जिनमें से कुछ इवेंट्स ऐसे हैं, जिनकी थीम काफी अनोखी है. दरअसल, इन इवेंट में शामिल होने की शर्त है कि शरीर पर कोई कपड़ा नहीं होना चाहिए. जी हां, ऐसा नहीं है कि ये इवेंट बंद कमरों में होते हैं, जबकि सरेआम ऐसे इवेंट्स का आयोजन होता है और लोग बिना कपड़ों के इनमें हिस्सा लेते हैं.
हर इवेंट में न्यूडिटी थीम के पीछे कुछ वजह होती है, जिसके जरिए समाज को एक मैसेज दिया जाता है. ऐसे में जानते हैं कि दुनियाभर में इस तरह के कौन-कौन से इवेंट हैं और न्यूडिटी के साथ ही किस तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है…
द ओब्लेशन रन – फिलीपींस
ये इवेंट फिलीपींस की कई यूनिवर्सिटी में होता है, जो अल्फा फी ओमेगा (एपीओ) लोगों की ओर से किया जाता है. हर साल होने वाले इस इवेंट में कॉलेज के लड़के बिना कपड़ों के यूनिवर्सिटी में दौड़ते हैं. एक दो साल तो कुछ महिलाओं ने भी इस इवेंट में बिना कपड़ों के हिस्सा लिया था. इवेंट में पुरुष, महिलाओं के सामने बिना कपड़ों के दौड़ते हैं और फिर उन्हें गुलाब देते हैं. ये इवेंट 1977 में शुरू हुआ था और हर साल दिसंबर में ये आयोजित किया जाता है. हालांकि, कई संगठन इस इवेंट का विरोध भी कर देते हैं और इसे पुरुष प्राइवेट पार्ट्स का प्रदर्शन बताते हैं.
हाडाका मात्सुरी (Hadaka Matsuri)
ये जापान में होने वाला एक इवेंट है, जिसका नाम हाडाका मात्सुरी (Hadaka Matsuri) है. इसे नेकेड फेस्टिवल भी कहा जाता है. वैसे तो ये पूरे जापान में आयोजित होता है, लेकिन जापान के ओकायामा में इसे जोर-शोर से मनाया जाता है. हर फरवरी के तीसरे शनिवार को हजारों लोग (महिलाएं भी) सैदाई-जी मंदिर में या तो पूरी तरह से नग्न होकर या लंगोटी पहनकर इकट्ठा होते हैं. मंदिर में होने वाले इस इवेंट में कई रिचुअल किए जाते हैं, जैसे लकड़ियां फेंकी जाती है और लोग उन्हें पकड़ते हैं. बताया जाता है कि करीब 500 सालों से ये मनाया जा रहा है और इसमें 9000 से अधिक लोगों हर साल हिस्सा लेते हैं.
द वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड (डब्ल्यूएनबीआर)
द वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड में कई लोग मिलकर बिना कपड़े पहने सड़क पर साइकिल चलाते हैं. ये प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहनों या उपकरणों का इस्तेमाल कम करने का संदेश देने के लिए है. इसमें सार्वजनिक नग्नता के साथ ये मैसेज दिया जाता है और ये दुनिया के कई शहरों में होता है. कई शहरों में ये इवेंट मार्च के बीच में होता है और कई शहरों में इसका आयोजन जून के दूसरे शनिवार को होता है.
रोस्किल्डे फेस्टिवल
ये डेनमार्क का सबसे फेमस फेस्टिवल है, जो रोस्किल्डे शहर में ही होता है. ये चार दिन तक चलता है और इसमें आमतौर पर 180 से अधिक बैंड और 100,000 से अधिक दर्शक शामिल होते हैं. 1971 में दो हाई स्कूल छात्रों ने इसे शुरू किया था और अब ये काफी फेमस हो गया है. इस फेस्टिवल में ही एक दौड़ होती है, जिसमें लोग बिना कपड़ों के दौड़ते हैं. इसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल होती हैं और इस दौड़ में विनर लोगों को म्यूजिक फेस्ट के पास दिए जाते हैं. दरअसल, इसकी टिकट भी काफी महंगी है.
फ़्रेमोंट सोलस्टाइस परेड
ये परेड वाशिंगटन के फ़्रेमोंट में होती है. साल 1989 में बारबरा ल्यूके और पीटर टॉम्स ने इसे शुरू किया था और इससे ही फ़्रेमोंट मेले की शुरुआत होती है और आम तौर पर हजारों लोग इसे देखने आते हैं. इस इवेंट में लोग बिना कपड़ों के इवेंट में हिस्सा लेते हैं और अपनी बॉडी पर पेंट किए होते हैं. इसमें कुछ लोग कपड़े पहनकर भी इसमें हिस्सा लेते हैं.