Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) के डिग्गी पैलेस में दो समलैंगिक (gay) युवकों की रिंग सेरेमनी हुई. एक समलैंगिक जयपुर का रहने वला है तो दूसरा रूस से है. इस मौके पर दोनों के परिवार वाले भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर यह आयोजन सुर्खियों में रहा. डिग्गी पैलेस के मालिक ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम को सिर्फ फोटोशूट के रूप में बताया गया था. फिलहाल ये आयोजन सुर्खियों में है.
जानकारी के अनुसार, जयपुर के डिग्गी पैलेस में जिन दो समलैंगिकों (gay) ने रिंग सेरेमनी की, उनमें जोधपुर का रहने वाला मोहित और दूसरा रूस का एंड्रयू है. इन दोनों ने पहले ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज की थी. अब यहां रीति-रिवाज से विवाह की तैयारी है.
इसी सिलसिले में डिग्गी पैलेस में दोनों की रिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जहां दोनों के परिवार वाले मौजूद थे. सोशल मीडिया पर इस आयोजन की काफी चर्चा होने लगी. इसके बाद एंड्र्यू की सोशल मीडिया आईडी बंद हो गई. बताया जा रहा है कि एंड्र्यू के लगभग एक मिलियन फॉलोअर्स थे.
गे रिंग सेरेमनी को लेकर डिग्गी पैलेस के मालिक ने क्या बताया?
डिग्गी पैलेस के मालिक राम प्रताप सिंह ने कहा कि यहां हमें इस फंक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी. यहां फंक्शन हुआ, लेकिन हमें बताया गया था कि यह केवल एक फोटोशूट है. समलैंगिक जोड़े की यह रिंग सेरेमनी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही. यह आयोजन सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया, खासकर जब से एंड्र्यू की आईडी बंद होने की खबर आई.