बारिश में दाद-खाज, खुजली जैसी समस्याएं खूब देखने को मिलती हैं. इस मौसम में ज्यादा उमस हो जाती है, जिसके कारण लोगों के शरीर का पसीना नहीं सूखता है. और इससे फंगल इंफेक्शन दाद-खाज, खुजली जैसी समस्या हो जाती हैं. कई बार तो सही कपड़े न पहनने के वजह से भी लोगों को फंगल इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आप इन बातों का ख्याल रखें, तो इन परेशानियों से बच सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि बारिश के मौसम में किन कारणो से हो सकती है खुजली और इससे बचने के लिए क्या करें.
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, बरसात के मौसम में फंगल इंफेक्शन के मरीज काफी बढ़ जाते हैं. इस मौसम में ह्यूमिडिटी अत्याधिक हो जाती है, जिससे फंगल इंफेक्शन की सम्भावना बढ़ जाती है. बारिश के मौसम में लोगों को ज्यादा पसीना आने के कारण शरीर चिपचिपा हो जाता है और शरीर लंबे समय तक गीला बना रहता है. ऐसे में अलग-अलग तरह के फंगल इंफेक्शन पैदा हो जाते हैं. इस इंफेक्शन के कारण लोग खुजली से परेशान हो जाते हैं.
एक्सपर्ट की मानें तो बरसात में भीगने और देर तक गीले कपड़े पहनने से फंगल इंफेक्शन की समस्या हो जाती है. बालों में डैंड्रफ होना भी एक इंफेक्शन है. टिनिया यानी दाद सबसे सामान्य फंगल इंफेक्शन है. इसे डर्मेटोफिटिक इंफेक्शन भी कहा जाता है. यह इंफेक्शन गर्मी के मौसम में ही शुरू हो जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं दाद-खाज, खुजली से कैसे करे बचाव.
ऐसे कर सकते हैं दाद-खाज, खुजली से बचाव
1. बरसात में भीगने पर गीले कपड़े देर तक न पहने रहें तुरंत बदलें और उन्हें अच्छी तरह से सुखाएं.
2. नहाने के बाद स्किन को अच्छी तरह सुखाएं और उस पर मॉइश्चराइजर लगाएं. सिर को भी गीला न रखें.
3. दाद और अन्य फंगल इंफेक्शन के लिए डॉक्टर की सलाह पर एंटी-फंगल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. बरसात के मौसम ऐसे कपड़े पहनें जो त्वचा को सांस लेने दें और नमी को सोख सकें.
5. बारिश के मौसम में त्वचा को नमी देने के लिए अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.
6. अगर आपको स्किन एलर्जी है, तो बाहर जाने से पहले मास्क पहन लें.