Vayam Bharat

Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह ने की समाजवादी पार्टी की सांसद से सगाई, जानिए कौन हैं होने वाली पत्नी

टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यूपी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की. प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज पिछले दो सालों से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और अब ये खिलाड़ी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है. रिंकू सिंह की मंगेतर की बात करें तो वो सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं वो मछली शहर से लोकसभा चुनाव जीती थीं. प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की.

Advertisement

दिग्गज बीजेपी नेता को हराकर बनीं सांसद

प्रिया सरोज ने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर लोकसभा में एंट्री की थी. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं. वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे. इसके बाद उनकी बेटी प्रिया सरोज ने मछलीशहर का प्रतिनिधित्व किया और देश की दूसरी सबसे युवा सांसदों में से एक हैं.

रिकू सिंह हैं कमाल क्रिकेटर

रिंकू सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कमाल रहा है. रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए 30 टी20 मैचों में 46 से ज्यादा की औसत से 507 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 160 से ज्यादा का है. रिंकू ने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा हैं. रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन किया था. रिंकू सिंह को इस सीजन के लिए 13 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Advertisements