Left Banner
Right Banner

एशिया कप में रिंकू सिंह ने लगाया धमाकेदार विनिंग शॉट, टीम इंडिया की जीत पर उनकी मंगेतर प्रिया सरोज ने ऐसे दी बधाई

एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 5 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में रिंकू सिंह ने विनिंग शॉट लगाया. पिच पर उस समय मौजूद रहे रिंकू सिंह ने जब विनिंग चौका मारा तो दर्शकों से लेकर पूरा देश जीत के जश्न में डूब गया. दुबई में हुआ ये मैच काफी रोमांचक रहा. रिंकू सिंह की मंगेतर सांसद प्रिया सरोज ने भी जीत की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की. उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम की प्लेयर्स का पोस्टर शेयर किया और इंडिया-इंडिया लिखकर देश को जीत की बधाई दी.

जब रिंकू सिंह से पूछा गया कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितनी बॉल खेली हैं तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि सिर्फ एक. उन्होंने कहा कि जितना भी बॉल मिलता उतना ही अपनी टीम के लिए कॉन्ट्रीब्यूट करता. जीत के लिए लास्ट बॉल पर एक रन चाहिए था तो शॉट पड़ गया. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि मैं फिनिशर हूं और इसी के तौर पर जाना भी जाता हूं. वही मौका आज भी मिला था. एक ही बॉल मिली और टीम जीत गई, ऐसे में माहौल बहुत अच्छा है.

वीडियो कॉल पर जाहिर की खुशियां

रिंकू सिंह के विनिंग शॉट के बात उनकी मंगेतर प्रिया सरोज से वीडियो कॉल पर बात हुई दोनों ने जीत की खुशी जाहिर की. रिंकू सिंह से बातचीत की फोटो सांसद प्रिया सरोज ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

भगवान ने लिख रखा था

रिंकू सिंह से पूछा गया कि क्या वो भगवान के प्लान पर भरोसा रखते हैं. रिंकू सिंह ने जवाब में कहा कि’हां, मुझे लगता है कि भगवान ने लिख रखा होता है’. इसके बाद रिंकू सिंह को एक पेपर पर उनका ही लिखा नोट दिखाया गया, इस पर विनिंग शॉट को लेकर लिखा गया था. रिंकू सिंह ने बताया कि हां ये उन्होंने एशिया कप शुरू होने से पहले ही लिख दिया था. रिंकू ने एशिया कप के शुरू होने से पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि विनिंग शॉट वे ही लगाएंगे.

Advertisements
Advertisement